UP VDO Re Exam Result 2023 – यूपी ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) री-एग्‍जाम रिजल्ट

UP VDO Re Exam Result 2023 यूपीएसएसएससी ग्राम विकास अधिकारी वीडियो एग्जाम रिजल्ट को लेकर सभी अभ्यर्थियों में काफी उत्सुकता है वीडियो री एग्जाम रिजल्ट (UP VDO Re Exam Result) कब आएगा इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं

UP VDO Re Exam Result

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव का पद होता है और जिन्हे हम प्रधान सचिव भी कहते हैं।  ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) अपने  इस अवधि के दौरान सरकारी परियोजनाओ को ग्राम पंचायत मे लागू करवाता है और सभी परियोजनाओ को सुचारू रूप से चलाता है जिससे सभी को लाभ हो।

वीडीओ (UP VDO) में कितने चरण होते हैं?

वीडीओ बनने के लिए किसी को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है। पहला चरण हैं लिखित परीक्षा (written exam), दूसरा चरण साक्षात्कार (interview) और तीसरा चरण  फिजिकल फिटनेस टेस्ट। हर प्रश्न के लिए 1-1 अंक निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा के लिए 90 मिनट (डेढ़ घंटे ) का समय दिया जाता है।

वीडीओ (UP VDO) में कितने पेपर होते हैं?

यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer)   परीक्षा एक आधारित लिखित परीक्षा होगी। यूपी ग्राम विकास अधिकारी लिखित परीक्षा में 3  भाग होते हैं । जो निम्न है – (1) हिंदी ज्ञान और लेखन, (2) सामान्य बुद्धि परीक्षण, (3) सामान्य ज्ञान ।

वीडियो का पेपर कितने नंबर का होता है?

ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer)  परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। यूपी ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है।यदि आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं, तो उस के लिए 0.50 की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी।

UP VDO Re Exam Result 2023 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा आयोजित किए गए यूपीएसएसएससी वीडियो री एग्जाम का रिजल्ट (UPSSSC VDO Re Exam Result) अगले महीना तक जारी करने की संभावना है यूपीएसएसएससी वीडियो एग्जाम के रिजल्ट को लेकर सभी अभ्यर्थी बहुत ही खूब सुख हैं बहुत ही उत्सुक हैं क्योंकि यह परिणाम अब लगभग 3 साल बाद जारी होगा

क्योंकि इससे पहले जो परीक्षा यूपी वीडियो (UP VDO Re Exam Result) की करवाई गई थी उसको धांधली के चलते आयोग के द्वारा रद्द कर दिया गया था जिसका पुनः परीक्षा 26 और 27 जून 2023 को चार पारियों में आयोजित किया गया था जिसका अब रिजल्ट UP VDO Re Exam Result आयोग के द्वारा बहुत ही जल्द जारी कर दिया जाएगा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने घोषणा की है कि उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती के लिए पुन: परीक्षा

UPSSSC VDO Exam Date 2023

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 27 और 28  जून को परीक्षा कराने जा रहा है। परीक्षा दो भागों में होगी, एक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।  अभ्यर्थी  जो परीक्षा मे शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र में अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी ले जाना होगा। परीक्षा (UPSSSC VDO Exam 2023) के बारे में कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी केवल प्रवेश पत्र पर ही चिह्नित की जाएगी।

How to Check UPSSSC VDO Re Exam Result 2023

आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर यूपीएसएसएससी वीडीओ Result लिंक पर क्लिक करें।

फिर एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।

उसके बाद अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

Result स्क्रीन पर दिखेगा फिर इसे डाउनलोड कर ले।

Result का प्रिंट आउट भी ले लें।

UP VDO Re Exam Result 2023 kab ayega

सरकारी नौकरी भर्ती 2023 यहां से देखें — Click Here

उत्तर प्रदेश से संबंधित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जहां पर हम ताजा जानकारी छात्रों के साथ साझा करते रहते हैं

Join Free WhatsApp Group For Latest Job Update — Join Now

Leave a comment

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.