RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे लोको पायलट भर्ती, विज्ञापन और आवेदन प्रक्रिया

RRB ALP Recruitment 2024- रेलवे लोको पायलट की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर निकलकर आ रही है। रेलवे रिक्रूटमेंट भर्ती बोर्ड ने रेलवे लोको पायलट विज्ञापन जारी करने का संकेत किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन अगले माह में जारी किया जाएगा। रेलवे विभाग में लघु नोटिफिकेशन जारी करके Railway ALP Bharti से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे आवेदन तिथि, अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि, परीक्षा का प्रकार और चयन प्रक्रिया बताई।

RRB ALP Recruitment

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में रेलवे लोको पायलट भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं

विभागरेलवे विभाग
बोर्डरेलवे भर्ती बोर्ड
पद नामलोको पायलट
पदों की संख्याReleased soon
भर्ती RRB ALP Recruitment
नौकरीसरकारी
आवेदनऑनलाइन
परीक्षाकंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://indianrailways.gov.in/

PM Kisaan e-KYC Face App: PM किसान E KYC करने का झंझट खत्म, मोबाइल से करें अपना Face E KYC, जानिए क्या है प्रोसेस

RRB ALP Application Fees

रेलवे लोको पायलट का आवेदन करने के लिए GEN/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹500 तथा SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए देने होंगे। आवेदन फीस ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई/ नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

RRB ALP Vacancy 2024

रेलवे लोको पायलट के रिक्त पदों नोटिफिकेशन पीएफ के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। जिसके लिए सभी योग्य महिला व पुरुष अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पिछली बार 2018 में रेलवे द्वारा 64,371 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन निकल गया था। जिसमें रेलवे बोर्ड अनुसार वेकेंसी निम्नवत थी।

अहमदाबाद1227
अजमेर3086
इलाहाबाद7482
बेंगलुरु3479
भोपाल2947
भुवनेश्वर2672
बिलासपुर2398
चंडीगढ़4476
चेन्नई3821
गोरखपुर3445
गुवाहाटी1215
जम्मू श्रीनगर983
कोलकाता5527
मालदा1856
मुंबई5754
मुजफ्फरपुर1139
पटना1283
रांची4281
सिकंदराबाद5817
सिलीगुड़ी875
तिरुवंतपुरम608

RRB ALP Eligibility Criteria 2024

रेलवे लोको पायलट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा निम्न में बताएं

शैक्षणिक योग्यता

रेलवे लोको पायलट पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना आवश्यक है। इसके साथ अभ्यर्थी को निम्न श्रेणियां में आईटीआई/डिप्लोमा डिग्री होना आवश्यक है।

आयु सीमा

रेलवे लोको पायलट 2024 में ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट रेलवे भर्ती 2024 नियमानुसार होगी। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन को पढ़ सकते हैं।

RRB ALP Selection Process 2024

RRB ALP Recruitment 2024 में चयन तीन चरणों में पूर्ण होगा

CBT-1

  • परीक्षा का मोड: ऑनलाइन
  • समय सीमा: 60 मिनट
  • विषय: गणित, रीजनिंग, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान तथा समसामयिकी
  • प्रश्नों की संख्या: 75
  • कुल प्राप्तांक: 75
  • नोट-प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे

CBT-2

  • परीक्षा का मोड: ऑनलाइन
  • समय सीमा: 2 घंटा 30 मिनट

Part-A

  • विषय-गणित, रीजनिंग, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान तथा समसामयिकी
  • प्रश्नों की संख्या- 100

Part-B

  • संबंधित ट्रेड से प्रश्न
  • प्रश्नों की संख्या-75

नोट-प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे

RRB ALP Recruitment 2024 नोटिफिकेशन यहां से देखें- Click Here

Leave a comment

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.