Railway Apprentice Recruitment: रेलवे में निकली 3093 बंपर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई

Railway Apprentice Recruitment- सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए भारतीय रेलवे के उत्तर रेलवे (RRC NR) में 3093 अप्रेंटिस पदों पर नई भर्ती का ऐलान किया गया है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। रेलवे अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तारीख के नीचे दी गई हैं।

Railway Apprentice Recruitment

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने उत्तर रेलवे जोन में 3093 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थी 11 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सभी भर्तियां उत्तर रेलवे जोन के लखनऊ डिविजन, अंबाला डिवीजन, दिल्ली डिवीजन और फिरोजपुर डिवीजन के लिए निकाली गई है।

RRC Northen Region Apprentice Bharti

Railway BoardNorthern Railway Board
DivisionLucknow, Ambala, Delhi and Firozpur division
Recruitment right typeRailway Apprentice Recruitment
Total post3093
Application start date11 December 2023
Last date to apply11 January 2024
Selection processMerit basis

Railway Apprentice Selection Process

उत्तर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस भर्ती के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यदि शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो इसके लिए कक्षा 10पास/आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

Selection processMerit basis
qualification10th/ITI pass

Vacancy details

उत्तर रेलवे के चार डिवीजन के लिए टोटल 3093 अप्रेंटिस की भर्ती निकाली गई है।

डिवीजनपदों की संख्या
लखनऊ डिविजन1300
अंबाला डिवीजन420
दिल्ली डिवीजन794
फिरोजपुर डिवीजन569

Railway Recruitment application fees

उत्तर रेलवे अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट में ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन फ्री है।

वर्गआवेदन शुल्क
OBC/GEN/EWS ₹100
SC/ST/FEMALE0

Railway Apprentice Recruitment Apply online

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए के लिए इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। या नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं

Apply onlineClick here
notificationClick here

Leave a comment

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.