ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा ऐलान शेयर  20% ऊपर चढ़ा शेयर को खरीदने की लगी होड़।

DroneAcharya Innovations Share: शेयर बाजार में द्रोणाचार्य एरियल इन्वेंशन लिमिटेड कंपनी के शेयर में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है इस कंपनी का नया प्लान सामने आया है

जिसके चलते लोग इसके शेयर को खरीदने के लिए बड़ी तादात में सामने आए हैं और वही इस कंपनी के शेयर में यदि शेयर के पिछले एक दिन की बात करें तो कल यह शेयर 20% ऊपर की ओर उठा और शेयर 182 रुपए की कीमत पर बंद हो गया और आज के दिन की शुरुआत में ही शहर में वृद्धि देखने को मिली है शेयर लगातार अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा करा रहा है।

DroneAcharya Innovations Share

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें द्रोणाचार्य एरियल इन्वेंशन लिमिटेड कंपनी (DroneAcharya Innovations Share) ने अपना एक नया ड्रोन लॉन्च किया है जिसका नाम भुजंग है इस ड्रोन में कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिए जा रहे हैं जैसे जॉइंट अटैक नेवीगेशन जैसे कई एडवांस फीचर्स के साथ इस ड्रोन को कंपनी ने लांच किया है।

आईए जानते हैं कैसा है कंपनी का हाल।

द्रोणाचार्य एरियल इन्वेंशन लिमिटेड कंपनी (DroneAcharya Innovations Share) के शेयर के मार्केट कैप की बात करें तो इस कंपनी का मार्केट 433 करोड रुपए है और वही इस कंपनी के 52 सप्ताह हाई की बात करें तो 52 सप्ताह है में इस कंपनी का शेयर 199 रुपए के उच्चतम स्तर को टच किया है और वही इस कंपनी का शेयर 52 सप्ताह लो में 168 रुपए के न्यूनतम स्तर को टच किया है।

और वही इस कंपनी के शेयर में आज दिन की शुरुआत से अभी तक 1% की गिरावट देखने को मिली है और वहीं पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयर में लगातार वृद्धि देखने को मिली थी वहीं पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयर में 18% की वृद्धि देखने को मिली थी

आईए जानते हैं क्या है इस ड्रोन की खास बात।


आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि यह ड्रोन भुजंग की कुछ खास बात है जो आपके लिए आज हम बताने वाले हैं इस ड्रोन में सबसे लंबी ऊंचाई तक उड़ने की क्षमता है वहीं अड्डों काफी लंबी दूरी तक जा सकता है जेट्रों 4800 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है वही स्टोन की लंबाई की बात करें तो लंबाई में यह ड्रोन 1500 मीटर तक जा सकता है।


वही आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने कहा कि यह ड्रोन भुजंग एक लोटा ऐसा ड्रोन है जो युद्ध के दौरान युद्ध परिवहनों पर निगरानी रख सकता है और वही यह ड्रोन पूरी तरह भारत में बना हुआ ड्रोन है इसमें कोई भी सामान बाहर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

Latest News —- DroneAcharya Innovations Share

official websiteDroneAcharya Innovations Share
back to homejbtnews.com
\

Join Free WhatsApp Group For Latest Job Update — Join Now

सरकारी नौकरी भर्ती 2023 यहां से देखें — Click Here


Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

1 thought on “ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा ऐलान शेयर  20% ऊपर चढ़ा शेयर को खरीदने की लगी होड़।”

Leave a comment

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.